उझानी(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के गांव तौलकपुर में बीती रात एक विवाहिता अपने घर में फांसी पर लटक गई जिससे उसकी मौत हो गई। विवाहिता की मौत पर पहुंचे मायके पक्ष ने ससुरालियों पर दहेज के लिए गला दबा कर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव का पीएम करा कर मायके पक्ष को सौंप दिया है।
गांव तौलकपुर निवासी पप्पू नामक युवक की पत्नी 20 वर्षीय बबली बीती रात अपने घर में संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी पर झूल गई जिससे उसकी मौत हो गई। बताते हैं कि आज सुबह जब उसके पति ने बबली की लाश फंदे पर झूलते देखा तो उसके होश उड़ गए और उसने अपने परिजनों के साथ आसपास के ग्रामीणों को बुला लिया। बताते हैं कि पप्पू ने विवाहिता की मौत की सूचना उसके मायके में दी जिस पर मृतका के पिता किशनलाल अपने परिजननों के साथ मौके पर पहुंच गए। बताते हैं कि मायके पक्ष ने बेटी की लाश देख कर हंगामा काट दिया और पति समेत अन्य परिजनों पर दहेज में बाइक, सोने की चेन व नकदी आदि न मिलने पर बबली की गला दबा कर हत्या का आरोप लगाया और पुलिस को बुला लिया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जें में लेकर पीएम को जिला मुख्यालय भेज दिया। पीएम हाउस पर मृतका के भाई लालमन पुत्र किशनलाल निवासी धनीपुर थाना जुनावई ने बताया कि उसकी बहन की शादी पप्पू के साथ एक साल पहले हुई थी। लालमन ने बताया कि शादी के बाद से ही पति बाइक और सोने की चेन आदि मांगता था और मांग पूरी न होने पर उसकी बहन की बीती रात गला दबा कर हत्या कर दी। इधर पुलिस ने पति पप्पू और उसके मां बाप को हिरासत में ले लिया है। ससुरालियों का कहना हैं कि विवाहिता ने घरेलू कलह में खुद को फांसी लगाई है। पति पप्पू ने पुलिस को बताया कि रात में बिजली चले जाने पर वह अपने कमरें से बाहर आकर सो गया था इस बीच बबली फांसी पर झूल गई। खबर लिखे जाने तक पुलिस को तहरीर न मिल सकी थी।