जनपद बदायूं

दहेज के लिए विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाला, विवाहिता ने लगाई न्याय की गुहार

Up Namaste

सहसवान। नगर के एक मौहल्ले में रहने वाली विवाहिता को दबंग ससुरालीजन ने मारपीट कर मासूम समेत घर से निकाल दिया। वहीं विवाहिता के ससुरालीजन तलाक देने व अपने बेटे की दूसरी शादी की फिराक में जुटे हैं। विवाहिता ने आज तेजतर्रार एसण्एसण्पी से न्याय की गुहार लगाते हुए कार्यवाही की मांग की है।

मंगलवार को थाना सहसवान के मौहल्ला पटटी यकीन मौहम्मद निवासी शमशुल हसन ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी रिजवाना बी की शादी थाना दातागंज के ग्राम पापड़ निवासी मुईनुद्दीन के बेटे जमील अहमद उर्फ चाँद बाबू के साथ चार साल पहले की थी। उन्होंने अपनी बेटी की शादी धूमधाम से की थी अपनी हैसियत से बढ़कर उन्होंने शादी में बुलट मोटरसाईकिल व अन्य दान दहेज दिया।विवाहिता रिजवाना बी ने तेजतर्रार कप्तान संकल्प शर्मा से न्याय की गुहार लगाते हुए बताया कि शादी के तीन माह बाद अगस्त 2017 से ही उसका पति जमील अहमदएजेठ शकील अहमद पुत्र मुईनुद्दीन,सास मुख्तरी बेगम, ससुर मुईनुद्दीन, ननद गुड़िया दहेज की मांग करने लगे जब दहेज की मांग पूरी न होने पर वह लोग उसे मारते.पीटते थे साथ ही तरह.तरह से उसका उत्पीड़न करने लगे।शादी के दस माह बाद उसने एक पुत्र को जन्म दिया जो मानसिक रूप से बीमार था।पुत्र के मानसिक रुप से बीमार होने के ताने देकर अक्सर ससुरालीजन उसे मारते पीटते थे कि कैसा पुत्र जन्मा है।पुत्र के इलाज कराने को उसके ससुरालियों ने मना कर दिया।तीस जुलाई 2018 को उसके ससुरालीजनो ने उसको मारपीट कर बच्चे के साथ निकाल दिया। 15 जून 2021 को जब वह अपने पिता शमशुल हसन व कस्वे के ही बन्ने मियां पुत्र अब्दुल रहीम व अब्दुल हबीव पुत्र अब्दुल रशीद के साथ अपनी ससुराल गयी तो उसे देखते ही पति जमील अहमद, ससुर मुईनुद्दीन, सास मुख्तरी व ननद गुड़िया ने उसे लात.घूंसो व चप्पलो से मारना पीटना शुरु कर दिया साथ ही उसके जेठ शकील अहमद ने उसके सीने पर रायफल रख दी और बोला यहां से चली जा वर्ना तुझे और तेरे बाप को गोली मार कर लाश का भी पता नहीं चलने दूंगा।विवाहिता ने बताया कि उसे पिटते देख साथ गये लोगों ने उसे बमुश्किल बचाया। वहीं ससुरालीजन व उसके पति का कहना है कि वह तलाक देकर दूसरी जगह शादी कर देंगे।विवाहिता ने बताया कि वह गरीब घर से है जबकि उसके ससुरालिये पैसे वाले हैं।पीड़ित ने तेजतर्रार कप्तान संकल्प शर्मा से न्याय की गुहार लगाते हुए कार्यवाही की मांग की हैं।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!