उझानी

माघी पूर्णिमा पर आस्था का स्नान करने गंगा तट पर उमड़ा जनसैलाव, धार्मिक अनुष्ठानों से गुलजार रहा भागीरथी स्थल

Up Namaste

उझानी,(बदायूं)। धार्मिक महत्व वाली माघ पूर्णिमा पर गंगा स्नान का पुण्य लाभ प्राप्त करने के लिए जनसैलाव उमड़ पड़ा। श्रद्धालुओं ने ब्रह्म मूहुर्त में हर-हर महादेव और हर-हर गंगे का जयघोष करते हुए पवित्र गंगा नदी में आस्था की डुबकी लगाई। शाम तक लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान का पुण्यलाभ प्राप्त किया। गंगा तट पर सुबह से ही धार्मिक अनुष्ठानों का शुभारंभ हो गया जिसमें श्रद्धालुओं ने प्रतिभाग कर माघ माह का विशेष पुण्यलाभ प्राप्त किया। गंगा स्नान के दौरान बरेली-मथुरा हाइवे पर लगे जाम से श्रद्धालुओं को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

माघ माह में गंगा स्नान का विशेष पुण्यलाभ प्राप्त होता है जिसे प्राप्त करने के लिए मंगलवार से ही श्रद्धालुओं का कछला स्थित गंगा तट पर पहुंचना प्रारंभ हो गया। गंगा स्नान को पहुंचे भक्तों ने गंगा तट पर रात्रि में भजन कीर्तन कर आस्था को उत्साह से भर दिया। बुधवार की तड़के ब्रह्म मूहुर्त में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने गंगा नदी में उतर कर उसके पवित्र जल में हर-हर महादेव और हर-हर गंगे का जयघोष करते हुए आस्था की डुबकी लगाई और इसके बाद गंगा स्नान का सिलसिला प्रारंभ हो गया। सुबह से लेकर देर शाम तक लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर पुण्यलाभ प्राप्त किया। गंगा स्नान के उपरांत श्रद्धालुओं विशेषकर महिलाओं ने गंगा तट पर मां गंगा समेत देवी देवताओं की पूजा अर्चना की और मां गंगा का भोग लगाया। गंगा स्नान के दौरान गंगा तटों पर व्याप्त गंदगी से श्रद्धालुओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। गंगा स्नान के बाद भारी संख्या मंे श्रद्धालुओं ने धार्मिक अनुष्ठान हवन, यज्ञ, श्री सत्यनारायण भगवान की कथा समेत अन्य अनुष्ठान सम्पन्न कराएं जिसमें श्रद्धालुओं ने आहूतियां दी और यज्ञ भगवान से सभी के कल्याण की कामना की। गंगा स्नान आदि के बाद गंगा तट पर लगे मेले में महिलाओं और बच्चों ने घूम कर जमकर खरीददारी की। माघी पूर्णिमा पर गंगा स्नान को उमड़े जनसैलाव के कारण बरेली-मथुरा हाइवे पर शाम तक जाम की स्थिति बनी रही और वाहन चीटीं की तरह रेंगते नजर आ रहे थे। पुलिस सुरक्षा के बाबजूद चोर उच्चकों ने कई श्रद्धालुओं के समान को गायब कर दिया जिससे वह किसी तरह अपने घरों को पहुंच सके।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!