उझानी

दिल्ली अस्पताल में बच्चें को जन्म देने वाली महिला की मौत पर मायके पक्ष ने काटा हंगामा, पुलिस शव का कराया पीएम

Up Namaste

उझानी,(बदायूं)। नगर के अयोध्यागंज मौहल्लें निवासी एक महिला की बच्चें को जन्म देने के बाद दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई जबकि उसका बच्चा जीवित बच गया। रविवार को उसका पति व अन्य परिजन शव लेकर जब घर लौटे तब वहां पहुंचे मायके पक्ष ने पति व अन्य ससुरालियों पर इलाज में लाहपवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा काट दिया। मायके पक्ष ने पुलिस को तहरीर दी जिस पर पुलिस ने शव को अपने कब्जें मंे लेकर पीएम को भेज दिया है।

मौहल्ला अयोध्यागंज निवासी रोहित शर्मा नामक युवक की पत्नी चंचल देवी गर्भवती थी। बताते है कि लगभग साढ़े छह माह के गर्भ के दौरान चंचल की तबीयत खराब होने लगी तब परिजनों ने उसे डाक्टरों को दिखा तब स्थानीय डाक्टरों ने उसे कही बाहर अच्छे अस्पताल ले जाने की सलाह दी। बताते है कि महिला का पति लगभग एक हफ्ता पूर्व उसे अपने परिजनों के साथ दिल्ली ले गया और सफदरजंग अस्पताल में दिखाया तब डाक्टरों ने उसकी हालत खराब मान कर अस्पताल में भर्ती कर लिया। बताते है कि अस्पताल में चंचल की हालत को देखते हुए डाक्टरों ने साढ़े छह माह का बच्चा पैदा किया लेकिन वह चंचल को नही बचा सके और उसने दम तोड़ दिया। बताते है कि चंचल की मौत पर उसके पति रोहित ने अपनी ससुराल में घटना के बारे में बता कर कहा कि वह शव लेकर अपने घर लौट रहा है। बताते है कि पति रोहित जब घर पर शव लेकर लौटा तब वहां मौजूद मायके पक्ष के लोगों ने ससुरालियों पर इलाज में लाहपरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा काट दिया। बताते है कि हंगामा के दौरान मारपीट की नौबत देख किसी ने पुलिस को सूचना दे दी जिससे पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। बताते है कि मृतका का मायका जपनद के कस्बा म्याऊ में है और उसकी शादी लगभग दस माह पूर्व रोहित के साथ हुई थी। इस मामले में प्रभारी निरीक्षक हरपाल बालियान ने बताया कि मृतका के पिता किशोरीलाल की तहरीर पर पुलिस ने शव को अपने कब्जें में लेकर पीएम को भेज दिया है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!