उझानी,(बदायूं)। कछला स्थित गंगा तट पर मंगलवार की तड़के परिजनों के साथ गंगा स्नान करने आया मथुरा का किशोर गहरे पानी में पहुंच डूब गया। किशोर को डूबते देख परिजनों ने शोर मचा कर गोताखोरो को बुला लिया। गोताखोरों ने कड़ी मशक्कत के बाद किशोर को पानी से निकाला लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। परिजन किशोर के जीवित होने की आस में उसे अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
मथुरा जनपद के थाना फरह के गांव परकम निवासी एक परिवार ग्रामवासियों के साथ गंगा स्नान करने आज सुबह लगभग चार बजेे कछला स्थित गंगा तट पर पहुंचा। बताते है कि सुबह पांच बजे के करीब सभी मथुरावासी गंगा स्नान कर रहे थे इसी दौरान उसके साथ आए 12 वर्षीय किशोर लूसन पाठक पुत्र शिव कुमार पाठक स्नान करते वक्त गहरे पानी में पहुंच कर डूबने लगा। बताते है कि परिजनों ने उसे बचाने का प्रयास किया मगर वह देखते-देखते ही पानी समाता चला गया। बताते है कि किशोर को डूबते देेख परिजनों ने शोर मचा कर गोताखोरो को बुला लिया तब गोताखोर गंगा में कूद गए और फिर एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद उसेे गंगा से निकाला लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। बताते है कि किशोर की मौत से परिजन बद-हवास हो गए और किशोर को जीवित मान कर उझानी अस्पताल लाए जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। परिजन किशोर के शव के साथ अपने घर लौट गए है।