बिल्सी

मौर्य-शाक्य समाज ममता शाक्य के साथः उदयवीर

बिल्सी,(बदायूं)। बसपा प्रत्याशी ममता शाक्य के कार्यालय पर क्षेत्र के मौर्य-शाक्य समाज के लोगों की बैठक आयोजित हुई जिसमें सपा छोड़ने वाले नेता उदयवीर सिंह शाक्य ने ऐलान किया कि मौर्य-शाक्य समाज पूरे लगन के साथ ममता शाक्य को चुनाव लड़वा उन्हें जीत दिलाने का काम करेंगा।

उन्होने लंबे समय बिल्सी क्षेत्र की सरकार द्वारा की जा रही उपेक्षा और स्थानीय विधायक न होने के कारण विकास नहीं हो पा रहा है। इसलिए क्षेत्र की जनता इस बार स्थानीय व्यक्ति को अपना प्रतिनिधि चुनने का मूड बना लिया। उन्होने कहा कि बिल्सी क्षेत्र का जितना विकास बसपा सरकार में हुआ है। उतना किसी भी सरकार में नहीं हुआ है। बसपा प्रत्याशी ममता शाक्य ने कहा कि उदयवीर सिंह द्वारा उनको समर्थन मिलने के बाद उनकी ताकत काफी बढ़ गई है। उन्होने कहा कि आने वाला समय बसपा का होगा और प्रदेश की सत्ता बहन मायावती संभालेगी जिसके लिए जनता उनका पूरा समर्थन दे रही है। इस मौके पर ब्रजेश कुमार सिंह, अबरार खां, देव शाक्य, प्रियेंद्र मौर्य, मनीराम आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!