बिल्सी

मौर्य-शाक्य समाज का चिंतन सम्मेलन में ऐलान- बिल्सी विस हेतु बाहरी प्रत्याशी का होगा बहिष्कार

Up Namaste

बिल्सी,(बदायूं)। सोमवार को शाक्य, कुशवाह, मौर्य, सैनी समाज की सामाजिक संगठन के तत्वावधान में एक चिन्तन सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें बिल्सी विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गांव से आए सैकड़ो लोगों ने हिस्सा लिया।

सम्मेलन का भगवान बुद्ध की प्रतिमा पर के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया गया। उपस्थित हुए लोगों ने बाहरी प्रत्याशी का बहिष्कार करने का संकल्प लिया। क्योंकि बाहरी लोग विधायक बनकर चले जाते है और बिल्सी का विकास नही हो पाता है।

सम्मेलन में मुख्य वक्ता रहे तीर्थ प्रसाद मौर्य ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने स्थानीय प्रत्याशियों को दरकिनार करते हुए बाहरी प्रत्याशी को क्षेत्र से लड़ाने के निर्णय लेकर शाक्य.मौर्य समाज के लोगों को गुमराह करने का कार्य किया है। राममूर्ति मौर्य ने कहा कि हम सभी लोग बाहरी प्रत्याशी का विरोध करेंगे। चाहे महान दल के ही क्यों न हो और कहा कि महान दल का गठबंधन तो हुआ है लेकिन चुनाव साइकिल के चिन्ह पर लड़ा जाएगा। महान दल सपा में विलय हो चुका है। रामेश्वर शाक्य ने कहा कि सपा पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को चाहिए कि वह स्थानीय व्यक्ति को मौका दे। जिससे पार्टी के प्रत्याशी को विजयी श्री मिल सके। अध्यक्षता कर रहे पूर्व प्रधान मेवाराम शाक्य ने कहा कि महान दल के मुखिया केशव देव मौर्य की अशोभनीय भाषा शैली व व्यवहार से लोग असन्तुष्ट है। हम सभी लोग महान दल का पुरजोर विरोध करेंगे है। क्योंकि हमारे समाज के सभ्रांत लोगों का कई जगह अपमान भी कर चुके हैं। सम्मेलन का संचालन स्वराज शाक्य ने किया। इस मौके पर सोवरन शाक्य, पप्पू मौर्य, सत्यपाल शाक्य, रामवीर मौर्य, मुन्नालाल मौर्य, ज्ञानचंद्र शाक्य, सूरजभान, सत्यपाल, रामसिंह, विनोद मौर्य, चंद्रशेखर, अनोखे लाल शाक्य, केपी मौर्य, रघुवर दयाल, ओमकार शाक्य आदि मौजूद रहे।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!