बिसौली(बदायूं) । अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत हाईवे से हटाए गए खोखे, ठेले, खोमचे आदि की दुकानों के लिए चयनित जगह की नापतोल व साफ सफाई का कार्य हुआ। पालिका के राजस्व लिपिक राजीव कुमार ने अपने सामने जगह की नापतोल व साफ सफाई कराई।
यहां बता दें कि हाईवे से हटे खोखे आदि को रखने के लिए पालिका प्रशासन ने सीएचसी के नजदीक पुराने शराब गोदाम की खाली पड़ी भूमि को चिन्हित किया था। मंगलवार को पालिका कर्मियों ने उक्त जगह पर रखने वाली दुकानों के लिए नापतोल कराई। इसके अलावा पालिका के सफाई कर्मियों ने उक्त स्थान की साफ सफाई भी की। इस मौके पर राजस्व लिपिक राजीव कुमार, जितेन्द्र कुमार, राजेश कुमार, सफाई नायक राजेश बाबू आदि मौजूद रहे।