सहसवान (बदायूं)। उपजिलाधिकारी ज्योति शर्मा ने बाढ़ पीड़ितों के वीडियों और खबरों को संज्ञान लेते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ बाढ़ प्रभावित गांवों में पहुंच कर पीड़ितों का स्वास्थ्य परीक्षण करने के बाद दवाईयां वितरित कराई।
बुधवार को एसडीएम ज्योती शर्मा ने बाढ़ पीड़ितों की वायरल हो रही वीडियों व खबरों को संज्ञान लेते हुए पशु पालन विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में दौरा किया। एसडीएम ज्योती शर्मा ने ग्राम परशुराम नगला,खागी नगला, भमरोलिया ग्रामों का निरीक्षण किया और पंचायत लगाकर ग्रामीणो की समस्याएं सुनी। परशुराम नगला एवं खागी नगला में एसडीएम के निर्देशन मे स्वास्थ्य विभाग की टीम ने स्वास्थ्य शिविर लगाकर दर्जनों ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कराकर दवाएं वितरित कराई गई । पशु चिकित्सकों की टीम ने बीमार पशुओं का टीकाकरण कर दवाएं वितरित की । स्वास्थ्य विभाग की टीम ने करीब सौ मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाएं वितरित की मिली डा. अब्दुल हकीम ने बताया तीन बजे तक बियासी मरीजों का परीक्षण कर दवा वितरित की जा चुकी थी ।स्वास्थ्य विभाग की टीम मे डा. अब्दुल हकीम, डा. सुमंत महेशवरी, डा. प्रीती महेशवरी, एक्सरे टेकनीशियन कृष्ण बल्लभ चतुर्वेदी आदि मौजूद रहे । एसडीएम ने ग्रामीणो को बताया कोई भी समस्या होने पर तहसील प्रशासन सूचना दें । उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि बाढ़ के मद्देनजर ग्रामीण प्रशासन द्वारा चिन्हित ग्राम सिठोलिया पुख्ता में सुरक्षित स्थान पर पहुंच जाए।
Up Namaste > Blog > जनपद बदायूं > सहसवान > एसडीएम के निर्देश पर स्वस्थ शिविर लगा कर बाढ़ पीड़ितों में बांटी दवाईयां
एसडीएम के निर्देश पर स्वस्थ शिविर लगा कर बाढ़ पीड़ितों में बांटी दवाईयां
Pawan VermaJune 23, 2021
posted on