सहसवान

संकुल शिक्षकों की बैठक में स्कूल चलो अभियान की सफलता पर दिया गया जोर

सहसवान,(बदायूं)। ब्लॉक संसाधन केंद्र कोल्हाई पर आयोजित संकुल शिक्षकों की बैठक में स्कूल चलो अभियान पर जोर दिया गया। खंड शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार गंगवार ने बैठक में नवीन नामांकन को शीघ्र ही लक्ष्य के अनुरूप शत प्रतिशत पूर्ण करने के निर्देश दिए। बीईओ ने कहा कि नामांकन हेतु हाउस होल्ड सर्वे के अनुसार चिन्हित किये गये सभी बालक बालिकाओं के नामांकन कर रोजाना प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड किया जाए।

एआरपी राजन यादव, ओमप्रकाश, जमील अहमद ने कहा कि ईंट भट्ठे पर काम करने वाले कामगारों,व गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों में पढ़ रहे बच्चों को सरकारी विद्यालयों में नामांकित कराते हुए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना है। स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत प्रत्येक6 से 14 वर्ष के बच्चे को नामांकित करना है। इस अवसर पर मो शोएब, अजयपाल, नरेंद्र सिंह, सुभाष, परवेज अनवर, राजेन्द्र गुलाटी, नीलम रेंडर, गीता कुमारी, कैलाश, अशोक यादव सहित सभी संकुल शिक्षक व कर्मी मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!