जनपद बदायूं

मेगा क्रेडिट कैंप में जिलाधिकारी ने अधिकाधिक ऋण वितरण के दिए निर्देश

बदायूं। मेगा क्रेडिट कैंप के दौरान जिलाधिकारी ने बैंकों को निर्देश दिये कि वह सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए अधिक से अधिक ऋण स्वीकृत करें। उन्होंने कहा कि समूह की महिलाओं को ऋण स्वीकृत करते हुए संवेदना बरती जाये ताकि ऋण वितरण कर समाज का कल्याण हो सके तथा जिला भी प्रगति पर आगे बढ़े।
इस दौरान अग्रणी जिला प्रबन्धक ने सभी बैंकों को सम्बोधित करते हुए समूह के ऋण स्वीकृति मे उदारता बरतते हुए अधिक से अधिक ऋण स्वीकृत करने की बात पर जोर दिया। इस कैंप के दौरान समाज के सभी वर्गो को जिसमे सामान्य एमएसएमई ऋण, शासकीय रोजगारपरक योजनाएं, पीएमईजीपी ओडीओपी, मुद्रा योजना, पीएम स्वनिधि योजना तथा समूह की महिलाओं को ऋण स्वीकृत किया गया तथा मौके पर ही स्वीकृति पत्र प्रदान किए गये। इस दौरान जिले के अग्रणी जिला प्रबन्धक परमजीत सिंह, डीडीएम नाबार्ड अंकुर निगम, जिला उद्योग उपायुक्त जैसमीन तथा समस्त बैंकों के शाखा प्रबन्धक, जिला सहकारी बैंक के महाप्रबंधक मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!