जनपद बदायूं

बदायूं क्लब के सदस्यों ने जेल में रह रहे बच्चों और महिला बंदियों के साथ खेली होली, बांटा होली का सामान

बदायूं। होली के उपलक्ष्य में बदायूं क्लब सदस्यों ने आज जिला कारागार पहुंच कर महिला बंदियों एवं बाल शिशु गृह में छोटे बच्चों को होली से जुड़ा सामान बांटकर उनके साथ होली का पर्व मनाया। बाल शिशु गृह में रह रहे बच्चें पिकारियां, रंग और खाद्य पदार्थ पाकर उनके चेहरे खिल उठे। सदस्यों ने बच्चों को रंग गुलाल भी लगाया।

गुरुवार को बदायूं क्लब के सदस्य जिला कारागार पहुंचेे और महिला बंदियों एवं बाल शिशु गृह में रह रहे महिला बंदियों के छोटे बच्चों को खेलने एवं उनके जरूरत की वस्तुएँ खिलौने सामग्री, नये कपडे, पिचकारी, रंग, गुजिया, बिस्कुट, चाकलेट, चिप्स टाफी, मास्क, कैप, फलक आदि वितरित कर उत्साह के साथ सभी ने होली मनायी। जिला कारागार में बंदी बच्चों में बहुत खुशी और उत्साह देखने योग्य थी, होली का रंग लगाकर सचिव डा अक्षत अशेष ने सभी बच्चों और जेल के अधिकारियों को बधाई दी, बच्चे भी तोतली आवाज में बोले-हैप्पी होली टू यू। इस अवसर पर जिला कारागार अधीक्षक विनय कुमार, जेलर आदित्य कुमार, क्लब के सचिव डा अक्षत अशेष, वरिष्ठ सदस्य एवं सराफा व्यवसायी शरद रस्तोगी, बिल्सी के सराफा व्यवसायी नीरज माहेश्वरी, आंवला बार एसोसियेशन के अध्यक्ष रमाकांत तिवारी, विद्यार्थी कोचिंग के निदेशक अखिलेश सिंह, युवा व्यवसायी अवनीत लाम्बा, सदस्यों का विशेष सहयोग रहा।

Leave a Reply

error: Content is protected !!