जनपद बदायूं

गौरक्षा दल के सदस्यों ने राजस्थानियों से सैकड़ों गौवंश मुक्त कराए, मौके पर थाना पुलिस भी पहुंची

बदायूं। थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र के अंतर्गत नगर पंचायत मुड़िया धुरेकी के समीप भारी मात्रा में गोवंश होने की सूचना पर राष्ट्रीय गोवंश रक्षक दल के लोगों ने मौके पर पहुंचकर जानकारी हासिल कर गौवंश को छुड़ाया।

थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र के अंतर्गत नगर पंचायत मुड़िया धुरेकी के समीप करनपुर मार्ग पर सोत नदी के शमशान भूमि के पास भारी मात्रा में राजस्थानी लोगो के पास सैकड़ों की संख्या में गोवंश पशुओं को ले जाते हुए राष्ट्रीय गौ रक्षक दल के जिला अध्यक्ष राजेश कुमार राणा अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंच कर पुलिस प्रशासन को सूचना दी। बताया जाता है कि पूछताछ करने के बाद उन्होंने राजस्थान का रहने वाले बताया और बताया कि वह इसी प्रकार से भारी संख्या में गोवंश पशुओं को चराते रहते हैं। गौवंश के पकड़े जाने की जानकारी मिलते ही क्षेत्र के लोगों की भारी संख्या मे भीड़ जमा हो गई। राजस्थानी चरवाहों को सख्त कानून कार्रवाई की हिदायत देकर छोड़ दिया गया। राष्ट्रीय गौरक्षक दल की टीम में चंद्रेश सक्सेना, हरिप्रसाद राणा, रिटायर्ड कानूनगो अशोक शर्मा, वीरेंद्र सिंह, मेहन्द्र कश्यप, सतीश व अमरसिंह गौ भक्तों के अलावा रक्षा भगवा वाहिनी के जिला अध्यक्ष सुनील कुमार विश्वकर्मा आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!