जनपद बदायूं

गौशालाओं को गौसेवियों को दिए जाने हेतु मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन प्रभारी मंत्री को सौंपा

Up Namaste

बदायूं। बदायूं गौरव क्लब के मुख्य सचिव एवं बदायूं गौरव महोत्सव के मुख्य संयोजक अमन मयंक शर्मा ने जनपद में 131 सरकारी गौशालाओं में फैली अव्यवस्थाओं को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन बदायूं आये राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार नरेन्द्र कश्यप को निरीक्षण भवन में सौंपा। श्री शर्मा ने ज्ञापन में मांग करते हुए कहा कि जनपद बदायूं में 131 सरकारी गौशालाओं में अव्यवस्थायें हावी हैं, गौशालाओं में चारे की कमी से लेकर गन्दगी व्याप्त है और विभागीय अधिकारी संवेदनहीन बने हुए हैं जिससे गौवंश अकाल मृत्यु को प्राप्त हो रहे है।

श्री शर्मा ने सीएम के नाम दिए गए ज्ञापन में कहा है कि गौशालाओं में व्याप्त अव्यवस्थाओं के लिए अधिकारी जिम्मेदार है। ज्ञापन में कहा गया है कि गौशालाओं मंे गौवंशों की देखरेख न होने के कारण गौवंश दयनीय स्थिति में पहुंच जाते हैं यही कारण है कि गौवंश आकाल मौत का भी शिकार बन जाते हैं। श्री शर्मा ने मुख्यमंत्री से गौवंशों की दशा सुधारने के लिए जनपद भर की गौशालाओं को गौसेवियों सौंपने की पुरजोर मांग की है ताकि गौवंशों की सही तरीके से देखभाल हो सकेे। इसके अलावा मांग की गई है कि गौसेवी एवं उनसे सम्बन्धित संस्थाओं को सम्बन्धित विभाग के साथ कार्य करने का अवसर दिया जाए ताकि गौवंशो की अच्छी देखभाल एवं अच्छा पालन हो सके। इस अवसर पर गौरव पाठक, कौशल राठौड़, शिवम शर्मा, कुणाल सक्सेना, अमित शर्मा, शिवकांत शर्मा, कअभिषेक कुमार, रितेश उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!