उझानी

मच्छरों का प्रकोप रोकने के लिए दवाई छिड़कवाने के लिए दिया ज्ञापन

उझानी,(बदायूं)। भाजपा के स्वच्छ भारत अभियान विभाग के जिला सह संयोजक गौरव बाबू कल्याण ने नगर पालिका परिषद के ई ओ को एक ज्ञापन सौंप कर मच्छरों के प्रकोप कोे समाप्त करने के लिए कीटनाशक दवाएं छिड़कवाने की मांग की है।
ई ओ सौंपे गए ज्ञापन में गौरव बाबू ने लिखा है कि नगर के प्रत्येक वार्ड में सफाई कार्य अभियान चला कर कराया जाए। बहादुरगंज इलाके में एक सफाई कर्मी की नियुक्ति की जाए ताकि वह मौहल्लें मंे मौजूद रह कर साफ सफाई विशेषकर नालियों की सफाई रखे ताकि नाली चोक न हो सके। उन्होंने ज्ञापन में लिखा है कि प्रत्येक वार्ड में नियमित कूड़ा उठवाने और फागिंग कराई जाए ताकि मच्छरों का प्रकोप समाप्त किया जा सके।

Leave a Reply

error: Content is protected !!