बदायूं। जनपद का नाम बदलकर बुद्धमऊ किये जाने को लेकर लॉर्ड बुद्धा संस्कृति विकास ट्रस्ट के अध्यक्ष नेत्रपाल सिंह कुशवाहा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को ज्ञापन जिला अधिकारी के माध्यम से भेजा गया है।
लॉर्ड बुद्धा संस्कृति विकास ट्रस्ट के अध्यक्ष नेञपाल सिंह कुशवाहा ने ज्ञापन में लिखा है कि बदायूं को सन् 9005 ई में बौद्ध धर्म अनुयाई महाराजा बुद्धसेन ने बसाया था यहां पर भगवान बुद्ध ने ग्राम मझिया निकट टीला में कई वर्षो तक वर्षवास किया था जिसका नाम भगवान बुद्ध के नाम पर बुद्धमऊ रखा गया था यहाँ पर भगवान बुद्ध के बहुत अवशेष मिले है और आज भी भगवान बुद्ध के बहुत अवशेष है यहाँ बुद्ध बिहार व बुद्ध मठ भी है। ज्ञापन में मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया है कि बदायूं में एक बहुत ही अच्छा सूर्यकुण्ड बना है जो देखने लायक है। ज्ञापन में संस्था के कार्यकर्ताओं ने मांग की है कि बदायूं के इतिहास को देखते हुए जनपद का नाम बदलकर बुद्धमऊ जनपद किया जाना चाहिए। ज्ञापन पर सुशील मौर्य, विश्वनाथ मौर्य एडवोकेट, विनोद मौर्य, रामबाबू मौर्य, राम सिंह शाक्य, रामपाल सिंह शाक्य, भगवान दास शाक्य, पुष्पा रानी आदि के हस्ताक्षर है।