उझानी

सफाई कर्मियों के आवासों का सौन्दर्यकरण के साथ जन सुविधाएं दिलाने के लिए सीएम योगी को भेजा ज्ञापन

Up Namaste

उझानी,(बदायूं)। महर्षि बाल्मीकि सेना के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी कोे नगर विकास मंत्री महेश गुप्ता के माध्यम से एक ज्ञापन भेजा है जिसमें पूरे प्रदेश में दो लाख सफाई कर्मियों की स्थाई भर्ती करने और सफाई कर्मियों के आवासों का सौन्दर्यकरण के साथ उन्हें जनसुविधाएं उपलब्ध कराएं जाने की मांग की गई है।
बाल्मीकि सेना के पदाधिकारियों द्वारा सीएम योगी को नगर विकास मंत्री महेश गुप्ता के माध्यम से भेजे गए छह सूत्रीय ज्ञापन में मांग की गई है कि सफाई कर्मी खुद गंदगी में रह कर समाज में साफ सफाई कर नागरिकों कोे गंदगी से बचाने का काम करते है ऐसे महान कर्मियों के आवासों का सरकार तत्काल सौन्दर्यकरण कराएं और शौचालय, बारातघर, आंगनबाड़ी केन्द्र, पार्क व सरकारी दवाखाने की विशेेष व्यवस्था कराएं ताकि सफाई कर्मी और उनका परिवार सुखमय जीवन व्यतीत कर सके। ज्ञापन में मांग की गई है कि ठेका और संविदा पर काम करने वाले सफाई कर्मियों को स्थाई किया जाए। अयोध्या राम मंदिर में भगवान वाल्मीकि जी की भव्य विशालकाय मूर्ति लगाई जाए। उत्तर प्रदेश के किसी भी एक जनपद का नाम भगवान वाल्मीकि जी के नाम पर रखा जाए। उत्तर प्रदेश में दो लाख सफाई कर्मचारियों की भर्ती वाल्मीकि समाज के लिए कि जाए।  ज्ञापन पर महर्षि वाल्मीकि सेना रजि जिला अध्यक्ष अनिल विराट जी, गौरव बाबू कल्याण, राजेश नाहरकर, लखन रोहले संजय कटारिया, विनय रोहले, दिलीप आदि के हस्ताक्षर है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!