उझानीजनपद बदायूं

यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को सकुशल वापस लाने की मांग करते हुए पीएम को भेजा ज्ञापन

बिसौली,(बदायूं)। भाकियू के कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी के नाम संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम ज्योति शर्मा को सौंपा। ज्ञापन में किसानों ने यूक्रेन में फंसे भारतीयों व छात्र छात्राओं की सकुशल वापसी की मांग की है।

ज्ञापन में कहा गया है कि भारत सरकार भारतीयों की सकुशल वापसी के लिए समुचित प्रबंध करे। किसानों के अनुसार यूक्रेन की सीमाओं पर भारतीयों के साथ अच्छा व्यवहार नहीं हो रहा है। किसानों ने मोदी सरकार से मांग की है कि भारतीयों के साथ गरिमापूर्ण व्यवहार के लिए कदम उठाए जाएं और ऐसा न होने पर भाकियू तहसील व जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करेगी। ज्ञापन देने वालों में तहसील अध्यक्ष दिनेश यादव, श्योराज सिंह, हरपाल सिंह, रामचंद्र सिंह, हरद्वारी, रामभजन, रवेन्द्र सिंह, राजवीर, रामनिवास आदि कार्यकर्ता प्रमुख रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!