उझानी

गर्मी में तपतें यात्रियों को शीतल जल और शुलभ शौचालय बनाने को ईओ को सौंपा ज्ञापन

Up Namaste

उझानी,(बदायूं)। विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ता एवं मनोकामना पूर्ण मंदिर के महंत शिवम शर्मा और भाजपा नेत्री कल्पना मिश्रा ने आज नगर पालिका परिषद के ईओ जेपी यादव को एक ज्ञापन सौंप कर बरेली-मथुरा हाइवे के बरी बाइपास पर बसों के इंतजार में तपतें यात्रियों के लिए शीतल जल और शुलभ शौचालय बनबाने की मांग की है।

नगर पालिका कार्यालय में अधिशासी अधिकारी को सौंपे गए मांग पत्र में मंदिर के महंत शिवम शर्मा ने कहा है कि बरी बाइपास से बड़ी संख्या में यात्री महिला-पुरूष और बच्चें विभिन्न जनपदों और नगरों को यात्रा करते है। श्री शर्मा ने लिखा है कि बसों के इंतजार में यात्रियों को गर्मी से निजात दिलाने के लिए पालिका प्रशासन ने न तो यात्री शैड बनाया है और न ही पेयजल के लिए कोई व्यस्था की है साथ ही अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध नही है। उन्होंने ईओ से यात्रियों के लिए शीतल पेयजल के अलावा शुलभ शौचालय बनाएं जाने की मांग की है। महंत की मांग पर ईओ ने आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!