Uncategorized

चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने और रात्रि गश्त बढ़ाने हेतु एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

बिसौली(बदायूं)। नगर में व्यापारिक प्रतिष्ठानों में लगातार हो रही चोरियों से आक्रोशित व्यापारियों ने व्यापार मंडल के तत्वावधान में उपजिलाधिकारी ज्योति शर्मा को एक ज्ञापन सौंप कर चोरियों पर अंकुश और खुलासा करने के साथ चोरों की गिरफ्तारी की मांग की गई हैं ताकि व्यापारी वर्ग रात में सुख चैन से सो सके।

उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने नगर में चोरों के आतंक को लेकर एसडीएम को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में व्यापारियों में असुरक्षा की भावना पैदा होने व पुलिस गश्त बढ़ाने के साथ चोरों को पकड़ने की मांग की गई है। ज्ञापन देने वालों में नगर अध्यक्ष कृष्णअवतार शर्मा, महामंत्री धर्मेन्द्र वार्ष्णेय, कोषाध्यक्ष नरेन्द्र दिवाकर, राजेश भारद्वाज एडवोकेट आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!