बिल्सी

सहारा व पर्ल कम्पनी से धनराशि वापस दिलाने को एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

Up Namaste

बिल्सी,(बदायूं)। सहारा और पर्ल जैसी कंपनियों द्वारा लाखों लोगों का पैसा हड़पने वाली इन कंपनी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर आज प्रांतीय आह्वान पर राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। जिसमें सहारा और पर्ल्स के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

नगराध्यक्ष अजीत सिंह ने कहा कि आज यूपी में सपा बसपा जैसे अन्य विपक्षी दलों के बजाय सिर्फ कांग्रेस ही प्रियंका गांधी के नेतृत्व में गांव.गरीब, किसान.बेराजगार और शोषित.वंचितों की लड़ाई सड़क से लेकर सदन तक लड़ती नजर आ रही है। जिसके चलते अब हमने सहारा और पर्ल्स ग्रुप की कंपनियों में आरडी और एफडी के जरिये फंसे करोड़ों लोगों के पैसे को भी उन्हें वापस दिलाने का फैसला किया है। प्रदेश के करोड़ों गरीब मजदूरों, किसानों, रेहडी, ठेला और पटरी वालों ने बड़ी उम्मीद के साथ अपने बच्चों की शादियों, सुरक्षित भविष्य और एक छोटे से आशियाने के लिये एक.एक रुपया जोड़कर सहारा इंडिया और पर्ल्स में अपना पैसा जमा किया था लेकिन आज उनकी पॉलिसी की मियाद काफी पहले ही पूरी हो जाने के चलते वह अपने पैसों की चाहत में रोज बैंकों के चक्कर लगा रहे हैं। उसे सहारा और पर्ल्स जैसी कंपनियों ने हड़प लिया। सरकार ने भी इन कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई के बजाय चुप्पी साध ली है। ज्ञापन देने वालो में अजीत सिंह, विनोद कुमार, योगेश कुमार शर्मा, हर्ष सक्सेना, सुरभि चंदेल, मनोज तोमर, नीलम सिंह, अनिल उपाध्याय, अनुग्रह सिंह आदि मौजूद रहे।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!