बिल्सी,(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के गांव सतेती चूरा पट्टी निवासी भूपेन्द्र नामक किशोर पास के गांव में लगे मेला देखने को गया। जो वहां से अचानक से गायब हो गया। परिवार के लोगों द्वारा काफी तलाशने के बाद वह घर नहीं पंहुचा तो उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई है। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
Up Namaste > Blog > जनपद बदायूं > बिल्सी > मानसिक रूप से कमजोर किशोर मेले से हुआ गायब, दर्ज कराई गुमशुदगी