जनपद बदायूं

वाहन की टक्कर के बाद कुत्ते से बाइक के टकराने पर अधेड़ की मौत

Up Namaste

बदायूं। बरेली-मथुरा हाइवे पर राजकीय मेडिकल कॉलेज के समीप बीती देर शाम कुत्ते से बाइक के टकराने के फलस्वरूप बाइक सवार अधेड़ की इलाज के दौरान मौत हो गई। अधेड़ की मौत पर परिजनों में कोहराम मच गया है।

बताया जाता है कि शेखूपुर कस्बा निवासी 50 वर्षीय जितेंद्र रविवार को गुराई गांव में काम करने गया था। उधर से वह देर शाम बाइक लेकर लौट रहा था। उस वक्त वह हेलमेट नहीं लगाए था। परिवार वालों के मुताबिक उसकी बाइक राजकीय मेडिकल कॉलेज के तिराहे पर पहुंची थी, तभी अचानक एक वाहन ने उसे टक्कर मार दी। इससे उसकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे कुत्ते से टकरा गई। इसके बाद जितेंद्र बाइक पर नियंत्रण खोकर सड़क पर जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया।

बताते है कि मौके पर मौजूद लोगों ने जितेंद्र को राजकीय मेडिकल कॉलेज भेज दिया। कुछ देर बाद उसके परिवार वाले भी वहां पहुंच गए। जितेंद्र को गंभीर हालत देखकर उसे रेफर कर दिया गया। परिवार वाले उसे जिला अस्पताल ले गए जहां देर रात उसकी मौत हो गई। बाइक सवार की मौत की सूचना पर पुलिस ने शव को अपने कब्जें में लेकर उसका पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!