बदायूं ।नगर विकास राज्यमंत्री महेश चंद गुप्ता ने अपने विधानसभा क्षेत्र में डूडा के माध्यम से बनने वाली 2.90 करोड रुपए की सड़को का शिलान्यास किया।
नगर विकास राज्यमंत्री ने नगर में डूडा के माध्यम से बनने वाली 2.90 करोड रुपए की सड़को का शिलान्यास किया इसके साथ साथ बदायूँ लालपुल बहेड़ी मोड़ पर नवनिर्मित श्मशान भूमि का हवन पूजन के साथ लोकार्पण कियाएइसके साथ साथ वाटरवर्क्स रोड पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के पार्क एव गद्दी चौक पर बाबा साहव अम्बेडकर जी के पार्क का लोकार्पण भी किया ।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक बूथ पर भारतीय जनता पार्टी का कमल खिले इसके लिए पुनः जी तोड़ मेहनत करने की आवश्यकता है आप लोगों की मेहनत के कारण देश और प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन की सरकार चल रही है और यह डबल इंजन की सरकार ने उत्तर प्रदेश के अंदर जो करके दिखाया है।