बदायूं । बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर पार्क के सौंदर्यीकरण का लोकार्पण राज्यमंत्री महेश चन्द्र गुप्ता ने डीएम, एसएसपी और प्रदेश मंत्री डीपी भारती के साथ लोकार्पण किया।
नगर विकास राज्यमंत्री महेश चन्द्र गुप्ता की देखरेख में अमृत योजना के अंतर्गत 42 लाख रुपये से बाबा साहब के पार्क का सौंदर्यकरण किया गया जिसका आज लोकार्पण किया। इस अवसर पर राज्यमंत्री महेश चन्द्र गुप्ता ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा साहब हमारे संविधान के निर्माता है बाबा साहब ने कहा था शिक्षित बनो, संगठित रहो इसी के मार्ग पर हम सभी चल रहे हैं। इस मौके पर जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता ने कहा कि बाबा साहब ने सविधान लिखकर लेकर देश को एक सूत्र में बांधकर देश को एक जुटता का संदेश दिया। चेयरमैन दीपमाला गोयल ने कहा कि बाबा साहब ने भारत में शिक्षा की ज्योति जलाकर समाज मे नई क्रांति रची इसके लिए हम सभी बाबा साहब के सदैव ऋणी रहेंगे। इस मौके पर समाज के कुछ वरिष्ठ लोगों का सम्मान किया गया। इस मौके पर अरविंद बाल्मीकि, सहदेव सागर, तेजपाल सागर, राजवीर, राधेश्याम बौद्ध, अशोक भारती, दीपक जाटव, राकेश जाटव, प्रेमपाल जाटव, कुँवरपाल महेश जाटव, रामनरेश गौतम, महीपाल सागर, हिमांशु कठेरिया, संजीव जाटव, गंगाप्रसाद जाटव, रामचन्द्र जाटव, प्रेमपाल जाटव, विकास जाटव, सूरज जाटव, दीनदयाल, सुधाकर, कृष्णगोपाल, भूरे, मनोज, रिंकू, अरविंद, सुखदेव, आंनद आदित्य, अमित, राजपाल फौजी समेत तमाम उपस्थित रहे।