उझानीजनपद बदायूं

मामूली विवाद में आरोपियों ने भाई-बहन समेत बहनोई को पीट कर किया घायल

Up Namaste

उझानी(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के गांव मानिकपुर में आज सुबह दो पक्षों में मामूली विवाद हो गया जिस पर नामजद आरोपियों ने गांव निवासी एक युवक के बहनोई की पिटाई कर दी और जब उसे बचाने युवक और उसकी बहन पहुंची तब आरोपियों ने उन्हें भी पीट कर लहूलुहान कर दिया। पीड़ितों ने थाने पहुंच कर पुलिस को तहरीर दी तब पुलिस ने तीनों का अस्पताल में उपचार कराया गया है।

गांव मानिकपुर निवासी हरिभगवान पुत्र रामौतार के पिता का देहांत दो दिन पूर्व हो गया था। इस दौरान रामौतार का बहनोई रामबाबू पुत्र सोहनपाल निवासी सुजावली थाना सहसवान भी गांव आया था। बताते हैं कि रामबाबू अपनी ससुराल के समीप रहने वाले जर्वेन्द पुत्र लेखराज के घर के बाहर बैठा हुआ था इसी दौरान उसका किसी बात को लेकर जर्वेन्द्र से विवाद हो गया जिस पर उसने रामबाबू की पिटाई कर दी। शोर शराबा होने पर रामबाबू को बचाने आई उसकी साली शोभा पुत्री रामौतार, और हरिभगवान को भी जर्वेन्द्र ने अपने साथियों हीरालाल, सुरेन्द्र पुत्र सेबाराम के साथ मारपीट कर लहूलुहान कर दिया।

बताते हैं कि मौके पर जुटे ग्रामीणों ने किसी तरह विवाद को शांत कराया इसके बाद तीनों घायल कोतवाली पहुंचे और पुलिस को तहरीर देकर पूरा वाक्या बताया। पुलिस ने तीनों का अस्पताल में उपचार कराया और मामले की जांच शुरू कर दी है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!