सहसवान(बदायूं)। उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग की सदस्य दर्जा राज्यमंत्री रूमाना सिद्दीकी शुक्रवार को सुबह 11 बजे डाक बंगला स्थित जिला पंचायत गेस्ट हाउस में अल्पसंख्यक लोगों की समस्याएं सुनेंगी और लोगों को प्रदेश और केंद्र सरकार द्वारा अल्पसंख्यकों के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में अवगत कराएंगीं।
हमारे संवाद सूत्र को उन्होंने दूरभाष पर बताया कि वह लोगों की समस्याएं सुनने के साथ ही उनका समाधान भी कराएंगीं। उन्होंने लोगों से अपील की कि अधिक से अधिक लोग गेस्ट हाउस पर पहुंचकर अपनी समस्याएं रखें ताकि उनका समाधान कराया जा सके और सरकार की योजनाओं का लाभ भी उन्हें दिलाया जा सके। इससे पहले शुक्रवार सुबह 10 बजे मुख्य बाजार स्थित राय साहब की कोठी पर उनका स्वागत किया जाएगा।