बदायूं। दातागंज क्षेत्र से विधायक राजीव कुमार सिंह उर्फ बब्बू भैया ने अपने क्षेत्र की बिजली की समस्याओं को लेकर प्रदेश सरकार में ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा से मिलकर बिजली की समस्याओं को लेकर पत्र सौंपा। ऊर्जा मंत्री ने विधायक दातागंज को आश्वासन दिया है कि तीन दिनों के अंदर बिजली की हालत सुधर जाएगी।
विधायक राजीव कुमार सिंह ने जब अपने क्षेत्र में बिजली की समस्याओं से ऊर्जा मंत्री को अवगत कराया और कहा कि बिजली की समस्या अब जनता पर भारी पड़ने लगी है तब उन्होंने तत्काल बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों को कड़े शब्दों में आदेशित किया और दातागंज क्षेत्र की बिजली समस्या का निराकरण करनके निर्देश दिए।
Up Namaste > Blog > जनपद बदायूं > बिजली समस्या को लेकर विधायक ने ऊर्जा मंत्री को दिया ज्ञापन