बदायूं। जिलाधिकारी दीपा रंजन ने मुख्य विकास अधिकारी निशा अनंत, अपर जिलाधिकारी प्रशासन ऋतु पुनिया, एसपी सिटी प्रवीण सिंह चैहान, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. विक्रम सिंह पुण्डीर, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. असलम सहित अन्य सम्बंधित अधिकारियों के साथ कोविड.19 के पायलट प्रोजेक्ट के सम्बंध में शुक्रवार को कलेक्टेªट स्थित सभागार में डिस्ट्रिक्ट टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की।
बैठक में कोविड.19 के पायलट प्रोजेक्ट के बारे में सम्बंधित विभागों को बताया गया साथ ही विभागों को इस कार्य को सफल बनाने के उद्देश्य से जिम्मेदारियां भी सौंपी गईं। कोविड.19 से बचाव के लिए टीकाकरण का जून से पायलट प्रोजेक्ट को प्रारंभ किया जा रहा है जिसे इस्लामनगर, समरेर, उसावा, सहसवान और बिसौली सहित पांच विकास खंडों में शुरू किया जाएगा। इन विकासखंडों में 10.10 गांवों क्लस्टर बनाए जाएंगे जहां यह पायलट प्रोजेक्ट शुरु होगा। उससे पहले लोगों में टीकाकरण को लेकर जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे जिसमें टीकाकरण से होने वाले लाभ कोविड.19 से बचाव एवं सुरक्षात्मक पहलुओं के संबंध में जानकारी दी जाएगी। इसके लिए गांवों में लेखपाल, शिक्षक, कोटेदार, आंगनबाड़ी, आशा सहित अन्य लोगों की मोबिलाइजेशन कमेटी बनाई जाएगी जो तीन दिन पहले और तीन बाद तक लोगों के भ्रम को दूर कर टीकाकरण के प्रति जागरूकता पर कार्य करेगी। उसके बाद वैक्सीनेशन टीम पहुंच जाएगी जो टीकाकरण का कार्य करेगी। इस प्रकार से बारी बारी क्लस्टर पूरे किए जाएंगे। यह कार्य जून में किया जाएगा बाकी प्रोग्राम एक जुलाई से प्रारंभ होगा। डीएम ने निर्देश दिए हैं कि सभी विभाग अपने अपने स्तर से टीकाकरण अभियान में सहयोग करें। कहीं भी किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना आने पाए। टीम समय से पहुंचकर कार्य को अंजाम दे। इस कार्य में लगे अधिकारी कर्मचारी कार्य के प्रति गंभीरता दिखाते हुए कार्य करें। उन्होंने लोगों से अपील की है कि कोविड.19 से बचाव के लिए मात्र टीकाकरण ही एक प्रभावी उपाय है। अपनी बारी आने पर सभी लोग वैक्सीन अवश्य लगवाएं। नियमित रूप से मास्क का प्रयोग करें सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें हाथों को बार.बार धोते रहे और भीड़ में जाने से बचें। कोरोना के प्रति जंग अभी जारी है इसलिए सतर्कता जरूर बरतें। जरा सी लापरवाही भी जीवन के लिए घातक बन सकती है इसलिए अपना और अपनों का ख्याल अवश्य रखें। जागरूकता दिखाएं और टीकाकरण अवश्य करवाएं।
Up Namaste > Blog > जनपद बदायूं > टीकाकरण के लिए मोबिलाइजेशन टीम गांवों में चलाएंगी अभियान: डीएम