उझानी

श्रद्धालुओं से भरे छोटा हाथी और कार की टक्कर में आधा दर्जन से अधिक घायल, एक महिला की हालत गंभीर

उझानी,(बदायूं)। उझानी कछला के मध्य बीएम हाइवे पर श्रद्धालुओं से भरे छोटा हाथी और कार की आमने – समाने से टक्कर हो गई जिसके परिणाम स्वरूप छोटा हाथी सवार आधा दर्जन से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए। घायलो मंे एक महिला की हालत गंभीर देख उसे जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया है।

मंगलवार की शाम लगभग चार बजे शाहजहांपुर जनपद के थाना बंडा के गांव मकसूदापुर निवासी एक दर्जन से अधिक श्रद्धालु माघ पूर्णिमा पर गंगा स्नान करने भागीरथ तट कछला छोटे हाथी पर सवार होकर जा रहे थे। बताते है कि हाइवे के करूआपुुल के समीप कासगंज की ओर से आ रही तेज गति की एक कार ने सीधे तौर पर श्रद्धालुओं से भरे छोटा हाथी में टक्कर मार दी जिसके परिणामस्वरूप आधा दर्जन से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए। बताते है कि हादसे पर मची चीख पुकार पर आसपास खेतों मंे काम कर रहे किसान और ग्रामीण पहुंच गए और उन्होंने कछला चैकी पुलिस एवं एम्बुलेंस को सूचना दी जिस पर दोनों मौके पर पहुंच गए। हादसा स्थल पर पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से सभी घायलों को उपचार के लिए उझानी अस्पताल भेजा। अस्पताल में छोटा हाथी चालक ब्रजपाल पुत्र बुद्धसेन, जमुना प्रसाद पुत्र बलबंत और उनकी पत्नी राजवती, सरिता देवी पत्नी कैलाश चंद्र को अस्पताल मंे प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई जबकि राजेश्वरी मिश्रा पत्नी रामप्रताप की हालत गंभीर मानते हुए उन्हें जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया है। घायल जुमना प्रसाद ने बताया कि उनके समेत गांव के अन्य लोग माघा पूर्णिमा पर गंगा स्नान करने तथा अपने गुरू रामानुजाचार्य के आश्रम में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने कछला आए थे। हादसे के बाद कार चालक फरार बताया जा रहा है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!