उझानी

कारों की आमने सामने की टक्कर में आधा दर्जन से अधिक घायल, तीन गंभीर हालत में जिला अस्पताल रैफर

Up Namaste

उझानी,(बदायूं)। बरेली मथुरा हाइवे के गांव छतुईया रेलवे क्रासिंग के समीप दो कारों की आमने सामने से हुई टक्कर में आधा दर्जन से अधिक कार सवार घायल हो गए। घायलो में तीन की गंभीर हालत मानते हुए डाक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया है।

बदायूं के थाना कुंवरगांव क्षेत्र के गांव दुगरैया निवासी ऋषिपाल अपने परिवार के साथ शादी समारोह में शामिल होने अलीगढ़ जा रहा था। कार अमन गुप्ता पुत्र मालाराम नामक युवक चला रहा था। बताते हैं कि शुुक्रवार की सुबह आठ बजेे नगर के समीप बीएम हाइवे के गांव छतुईया के समीप अमन ने अपनी कार किसी वाहन से ओवरटेक कर आगेे निकलने का प्रयास किया इसी दौरान सामने से आ रही दूसरी कार से सीधी टक्कर हो गई। इस हादसे पर मची चीख पुकार पर ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और कार में फंसे यात्रियों को बाहर निकालते हुए पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दे दी। बताते है कि मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से अलीगढ़ जा रही कार के चालक अमन गुप्ता पुत्र मालाराम, अनुराधा पत्नी सतीश निवासी उझानी के गांव सिरसौली, ऋषिपाल की पत्नी नीरजा और उसके बेटे देव व मयंक तथा दूसरी कार में सवार अलीगढ़ निवासी चिराग सक्सेना पुत्र ओमप्रकाश सक्सेना, मुहम्मद शोएब पुत्र जावेद अली निवासी फरीदपुर बरेली और चालक को उझानी अस्पताल भेजा। अस्पताल में मौजूद डाक्टर ने घायलो का प्राथमिक उपचार कर मरहम पट्टी की और अमन गुप्ता, शोएब तथा चिराग सक्सेना की गंभीर हालत मानते हुए इलाज के लिए जिला अस्पताल रैफर कर दिया। अस्पताल में घायल चिराग ने बताया कि आज सुबह वह अलीगढ़ से बरेली आने के लिए बस न मिलने वह कार में सवार हो गया तथा इसी कार में शोएब आदि अन्य लोग भी बरेली आने को सवार हो गए। चिराग ने बताया कि उझानी के समीप पहुंचने पर अमन गुप्ता ने अपनी कार को किसी वाहन से ओवरटेक करते हुए उनकी कार में सीधी टक्कर मार दी। पुलिस ने दोनों वाहनों को अपने कब्जें में ले लिया है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!