बिल्सी(बदायूं)। क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक ग्रामों के दर्जनों किसान अभी भी किसान सम्मान निधि से वंचित है। किसानों का कहना है कि किसान सम्मान निधि के लिए वह संपूर्ण अभिलेख जमा कर चुके हैं।
क्षेत्र के दर्जनों किसान प्रधानमंत्री की सम्मान निधि से वंचित हो रहे हैं कृषकों ने बताया अंबियापुर ब्लॉक के राजकीय कृषि बीज भंडार पर किसान सम्मान निधि ना आने का कारण जानने पहुंचे तो वहां मौजूद कंप्यूटर ऑपरेटर ने बिना कंप्यूटर खोलें सम्मान निधि विलंब से आना बताते हुए किसानों को टरका दिया। किसान पुष्पा देवी, प्रदीप, एस के शर्मा, ने बताया कि किसान सम्मान निधि प्राप्त करने के अभिलेख संबंधित लेखपाल को जमा करने के बाद भी सम्मान निधि नहीं आ रही है।
Up Namaste > Blog > जनपद बदायूं > बिल्सी > बिल्सी क्षेत्र के अधिकांश किसान किसान सम्मान निधि से अभी हैं वंचित