जनपद बदायूंसंभल

नींद की झपकी पर मदर डेयरी का टैंकर पेड़ से टकराया, चालक की मौत

Up Namaste

बिसौली(बदायूं)। ककराला मदर डेयरी का दूध पहुंचा कर वापस संभल लौट रहा टैंकर बदायूं बिसौली मार्ग पर पेड़ से टकरा गया जिसके परिणाम स्वरूप चालक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा इतना भयावह था कि टैंकर काट कर चालक के शव को पुलिस ने निकाल कर पोस्टमार्टम को भेजा।

बताते हैं कि संभल जिले के थाना रजपुरा के गांव नवरा निवासी मिंटू मदर डेयरी के टैंकर पर चालक है। आज सुबह वह मदर डेयरी का दूध लेकर बदायूं के उपनगर ककराला गया था। बताते हैं कि टैंकर उसके साथ गांव सलेमपुर निवासी परिचालक शिवचरण भी मौजूद था। बताते हैं कि ककराला में दूध उतार कर मिंटू टैंकर लेकर वापस संभल लौट रहा था कि वजीरगंज मार्ग पर गांव वनकोटा के समीप उसे नींद की झपकी आ गई और तेज गति का टैंकर सीधे पेड़ से जा टकराया जिसके परिणाम स्वरूप मिंटू की मौके पर ही मौत हो गई जबकि परिचालक शिवचरण गंभीर रूप से घायल हो गया।

बताते हैं कि हादसा इतना भयावह था कि टैंकर के परखच्चें उड़ गए और मिंटू का शव उसमें फंस गया। हादसे पर जुटे ग्रामीणों ने पुलिस को हादसे की सूचना दी जिस पर वजीरगंज पुलिस मौके पर पहुंच गई और टैंकर को काट कर चालक के शव को निकाला गया जबकि घायल परिचालक को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने हादसे की सूचना मृतक के परिजनों को भेज कर उसका शव जिला मुख्यालय भेज दिया। मिंटू की मौत पर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!