उझानी

आंधी में गिरी दीवार मलबे में दबी मां-बेटी, गंभीर हालत में जिला अस्पताल रैफर

उझानी,(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के गांव अल्लापुरचमारी में आज दोपहर अचानक आई तेज आंधी में एक घर की दीवार गिर गई जिसके मलबे में दब कर एक महिला अपनी मासूम बेटी समेत घायल हो गई। परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से मलबे से निकालने के बाद दोनों को एम्बुलेंस के जरिए अस्पताल लेकर आए जहां से दोनों की हालत नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया है।

गांव अल्लापुर चमारी निवासी सुखवीर यादव की पत्नीक 22 वर्षीय ऊषा देवी दोपहर लगभग तीन बजे अपने घर में नहा रही थी कि इसी दौरान अचानक तेज आंधी आ गयी। बताते हैं कि आंधी में सुखवीर की दीवार भरभरा कर गिर गई जिसके मलबे में नहा रही ऊषा और उसके समीप बैठी उसकी मासूम बेटी अमृता दब गई। बताते है कि दीवार गिरने पर भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और उन्होंने मलबा हटा कर उसकी दबी मां-बेटी को निकाला। बताते है कि मलबे से निकालने के बाद परिजन दोनों को एम्बुलेंस से सीएचसी पहुंचे जहां मां-बेटी की गंभीर हालत को देखते हुए डाक्टर ने जिला अस्पताल रैफर कर दिया है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!