उझानी, (बदायूं) । कोतवाली क्षेत्र के गांव सुकटिया में बीती रात एक विवाहिता ने अपने कमरें मंे बंद होकर फांसी लगा ली जिससे उसकी मौत हो गई। विवाहिता की मौत की सूचना पर मौके पर पहुंचे मायके पक्ष ने दहेज हत्या का आरोप पति समेत अन्य परिजनों पर लगाया है। पुलिस ने मायके पक्ष की सूचना पर विवाहिता का शव अपने कब्जें में लेकर पीएम को भेज दिया है। इधर मृतका के पति ने दहेज हत्या के आरोप को नकारते हुए कहा है कि उसकी पत्नी ने स्वयं आत्महत्या की है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव सुकटिया निवासी कुंवरपाल की पत्नी 30 वर्षीय सोमवती बीती रात अपने तीन बच्चों के साथ अपने कमरें मंे सो रही थी जबकि उसका पति बाहर बरामदें मंे सो रहा था। बताते है कि रात लगभग दो बजे कमरें के अंदर से चीख पुकार शुुरू कर दी। बच्चों की चीख पुकार सुन कर जागे पति और अन्य परिजनों ने खिड़की से झांक कर देखा तो सोमवती फांसी पर लटकी हुई थी और उसकी मौत हो चुकी थी। बताते है कि परिजनों ने किसी तरह से खिड़की तोड़ कर अन्दर घुसने के बाद उसके शव को फांसी के फंदे से उतारा और उसके मायके में मौत की खबर दी। बताते है कि आज सुबह पहुंचेे मायके पक्ष के लोगों ने पति पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा काट दिया और पुलिस को बुला लिया। बताते है कि पुुलिस ने पति कुंवरपाल और उसके पिता तथा बाबा से पूछताछ की। पति कुंवरपाल ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी आठ साल पहले मूसाझाग थाना क्षेत्र के गांव सराय पिपरिया गांव निवासी ओमकार की पुत्र सोमवती से हुई थी और उसके तीन बच्चें भी हैं। पति का कहना है कि उसने अपनी पत्नी की हत्या नही की है और उसने न जाने क्योें फांसी लगा कर अपनी जान दे दी जबकि मृतका के भाई दाताराम का कहना है कि उसका बहनोई बाइक मांग रहा था और जब उसे बाइक न दी तब उसने सोमवती की हत्या कर शव फंदे पर लटका दिया ताकि मौत को आत्महत्या का रूप दे सके। पुलिस ने फिलहाल शव को पीएम के लिए भेज दिया है और पति समेत ससुर और दादा ससुर को अपनी हिरासत में ले लिया है। इस मामले में जानकारी करने पर प्रभारी निरीक्षक बिजेेन्द्र कुुमार ने बताया कि विवाहिता की मौत के मामले में कोई तहरीर नही मिली है अगर तहरीर आती है तो उसकी आधार पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि शव का पंचानामा भर कर पीएम कराया गया है।