बदायूं। लिलिपुट प्ले स्कूल में आज धूमधाम के साथ मातृ दिवस मनाया गया। इस अवसर पर नन्हें मुन्नें बच्चों ने अपने हाथ से बनाएं गए कार्ड अपनी माताओं को देकर उनका सम्मान किया जिस पर माताएं गर्व की अनुभूति कर खुशी से भावुक हो गई।
स्कूल परिसर में आयोजित मातृ दिवस पर एक समारोह का आयोजन किया गया जिसमें नन्हें मुन्ने छात्र छात्राओं की माताओं को आमंत्रित किया गया। बताते है कि बच्चों ने अपने हाथ से बनाएं गए कार्ड और शिक्षकों की मदद से बनाएं गए हैंड मेड ब्रोच बना कर अपनी-अपनी मां को सम्मान स्वरूप देकर उनके चरण स्पर्श किए। बच्चों से सम्मान पाकर सभी मां बेहद खुश हुई और भावुक हो गई। माताओं ने अपने बच्चों को स्नेह और दुलार किया जिससे मौजूद लोग भावुक हो गए। इस मौके पर प्रबंधक के बी गुप्ता ने सभी माताओं को मातृ दिवस की शुभकामनाएं दी।