जनपद बदायूंशहर

सांसद ने जरी-जरदोजी की खरीदारी कर हस्तलिपियों को सराहा

बदायूं। वोकल फॉर लोकल के तहत ’एक जनपद एक उत्पाद’’ के तहत हस्तशिल्पियों द्वारा निर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी का सांसद संघमित्रा ने अवलोकन किया गया।

पालिका के कम्यूनिटी हाल में वोकल फॉर लोकल के तहत ’एक जनपद एक उत्पाद’’ व हस्तशिल्पियों द्वारा निर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी को देखने सांसद संघमित्रा पहुंची। सांसद ने हस्तलिपियों द्वारा बनाएं गए उत्पादों की सराहना भी की। उन्होंने उत्पाद जरी-जरदोजी की खरीदारी करके हस्तशिल्पियों का उत्साह भी बढ़ाया गया।
इस अवसर पर दीपमाला गोयल, चैयरमैन नगर पालिका परिषद , जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, बदायूॅ की ओर से जैस्मिन, उपायुक्त उद्योग, वीरेन्द्र कुमार, व शारदा कान्त उर्फ शीकू भईया, जिला मंत्री कौशल शास्त्री, संयोजक वोकल फार लोकल, अधिशासी अधिकारी राजेश कुमार सक्सेना, वित्तीय साक्षारता सलाहकार पीएनबी मोहित कुमार, जिला खादी उद्योग, अमरद्वीप राठौर आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!