उझानी

सांसद ने किया आक्सीजन कन्सेंटेªटर बैंक मशीन का शुभारंभ

उझानी। गूंज सामाजिक जनकल्याण शिक्षा समिति ने कोेरोना संक्रमित मरीजों मंे आक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए आक्सीजन कन्सेंटेªटर बैंक मशीनों को उपलब्ध करा दिया है। इन मशीनों का लाभ नागरिकों को निशुल्क मिलेगा। मशीनों को आज राज्यसभा सांसद बीएल वर्मा ने पूजा अर्चना कर शुभारंभ कराया।
लिंक रोड स्थित राधिका गेस्ट हाउस में आयोजित कार्यक्रम में गूंज संस्था द्वारा प्रदत्त आक्सीजन कन्सेंटेªटर बैंक मशीनों का विधिवित रूप से पूजा अर्चना करने के बाद राज्यसभा सांसद बीएल वर्मा ने शुभारंभ कराया। इस अवसर पर सांसद वर्मा एवं गूंज संस्था के चेयरमैन किशन शर्मा ने कहा कि आज के समय में आक्सीजन मशीन नागरिकों के जीवन में एक जरूरत बन गई है। उन्होंने कहा कि इस मशीन को जनता मंे निशुल्क उपलब्ध कराने के लिए संस्था का निर्णय मील का पत्थर साबित होगा। श्री शर्मा ने बताया कि आज से दो कन्सेंटेेªटर जनता को उपलब्ध रहेंगेे। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर में आक्सीजन की अप्रत्याशित रूप से कमी देखी गई जिसके कारण लोगों की सांसे तक थम गई थी। समाजसेवी अनुराग धींगड़ा ने कहा कि संकट के समय निस्वार्थ भाव से की गई मदद सामाजिक ताकत के रूप में मरीज और उनके परिजनों का हौंसला बुलंद करती है। इस अवसर पर सचिन अग्रवाल बंटी, मुकेश शर्मा, राकेश खंडूजा, मोहित राज शर्मा, अमित प्रताप सिंह, योगेश प्रताप सिंह, रोहित शर्मा, विवेक पंडित समेत अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!