जनपद बदायूं

सांसद संघमित्रा ने भूमि पूजन कर किया पौधारोपण

बदायूं। लोकसभा क्षेत्र के दौरें पर आईं भाजपा सांसद डा. संघमित्रा मौर्या ने आज अपने कैम्प कार्यालय पर जनता की समस्याओं को सुना। इसके साथ ही क्षेत्र में भ्रमण के दौरान तालाबों पर भूमि पूजन कर पौधारोपण किया।
सांसद संघमित्रा मौर्य सबसे पहले गांव कसेर पनौटा पहुंची जहां उन्होंने ग्रामीणा से बातचीत कर उनका हाल और समस्याओं के बारे में जाना। सांसद मौर्य ने गांव के राशन की दुकान का निरीक्षण भी किया और कोटेदार को नियमानुसार खाद्यान्न वितरण करने का निर्देश दिया।
सांसद मौर्य वजीरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंची जहां उन्होंने कोविड सेंटर का निरीक्षण कर डाक्टर एवं कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस मौके पर निष्कर्ष प्रताप सिंह, हरिओम सिंह, रामगोपाल मौर्य, राकेश वाष्र्णेय, विष्णु वाष्र्णेय, सोनू मौर्य, अनुज सक्सेना, अरविंद सिंह, शिशुपाल शाक्य, पुरुषोत्तम टाटा, विजेंद्र यादव आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!