जनपद बदायूं

अच्छे देश के निर्माण के लिए बेटियों का महत्वपूर्ण योगदान

Up Namaste

बिसौली,(बदायूं)। डीआरए राजकीय महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत आयोजित सात दिवसीय शिविर का पंचम दिवस प्रातः स्कूल परिसर की साफ.सफाई के पश्चात लक्ष्य गीत से प्रारंभ किया गया। शिविरार्थिओं ने पुरोहित खेड़ा में भ्रमण कर ग्रामीणों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को प्रोत्साहित किया। साथ ही उनके द्वारा नारा लेखन का कार्य भी किया गया।

शनिवार को पुरोहित खेड़ा में आयोजित बौद्धिक संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि मदन लाल इंटर कालेज के विजय पाल सिंह ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के बारे में प्रकाश डाला। उन्होंने शिविरार्थिओं को बताया कि बेटी ही सर्वोपरि धन है। उन्होंने कहा कि अच्छे देश के भविष्य के लिए बेटे के साथ बेटी का भी योगदान होना जरूरी है और इसके लिए लोगों को बेटियों के प्रति सोच बदलनी पड़ेगी। श्री सिंह ने कल्पना चावला, बछेंद्री पाल, पीवी सिंधु, साइना नेहवाल आदि महिलाओं के देश के लिए योगदान के बारे में जानकारी दी।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!