उझानी

पालिका प्रशासन ने चलाया विशेष सफाई अभियान, कई वार्डो में कराई साफ सफाई, छिड़काव कराया

Up Namaste

उझानी,(बदायूं)। बरेली मंडल के आयुक्त आर रमेश कुमार और पालिकाध्यक्ष श्रीमती पूनम अग्रवाल के निर्देश के बाद पालिका प्रशासन ने दो दिनी विशेष सफाई अभियान का शुभारंभ करते हुए कई वार्डो में साफ सफाई कराने के बाद कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कराया।

पालिका के अधिशासी अधिकारी जेपी यादव और स्वास्थ निरीक्षक हरीश त्यागी के नेतृत्व में पंजाबी कालोनी, भदवारगंज, गंजशहीदा नगला, श्री नारायणगंज दक्षिण, सरोरा, नझियाई समेत कई वार्डो में सफाई अभियान के तहत सड़क सफाई, नाली सफाई, नाली के किनारे उगी घास की सफाई के अलावा पालिका के बडेस्प्रेटैंकर एवं छोटी स्प्रे मशीनों द्वारा कीटनाशक/एंटीर्लावाकास्प्रेनालियों एवं रूके हुए पानी में कराया गया। हरीश त्यागी ने बताया कि नालीयों की शिल्ट एवं कूड़े को साथ-साथ उठवाया गया तथा रात में एडल्ट मच्छरों को नष्ट करने के लिए फोगिंग कराई गई।अधिशासी अधिकारी ने वार्ड वासियों से सफाई, पेयजल एवं प्रकाश व्यवस्था की समस्या के वारेमेंजानकारीलीगई, स्वच्छभारतमिशन के अन्तर्गतकूड़ा इधर-उधरनाफेककर घरों एवंप्रष्तिठानोंमेंडस्टविनोंकाइस्तमालकरने व पोलिथिनकाइस्तमाल न करने के वारे में जागरूक किया गया। इस मौके पर ईओ जयप्रकाश यादव, सफाई एवं खा़द्य निरिक्षक हरीश कुमार, वार्ड सदस्य रामप्रवेश यादव, मोहित प्रभाकर, पालिका लिपिक दीपक कुमार, कमर जावेद, राजकुमार, नफीस, विकास, आदि उपस्थित रहे।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!