उझानी, (बदायूं) । नगर पालिका परिषद प्रशासन ने आज पालिकाध्यक्ष श्रीमती पूनम अग्रवाल के निर्देश पर नगर के 12 वार्डो में विशेेष सफाई अभियान चला कर गली मौहल्लों की साफ सफाई कराई वही कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कराया।
पालिका के अधिशासी अधिकारी जेपी यादव और सफाई निरीक्षक हरीश त्यागी की आगुआई में पालिका कर्मियों ने नगर के 12 वार्डो में सफाई अभियान चलाया। पालिका कर्मियों ने गली मौहल्लों में साफ सफाई कराने के साथ साथ नालियों के किनारे जमी घास को कटवाया ताकि उसमें मच्छर न पनप सके। इस दौरान कूड़े का भी निस्तारण कराया और सड़कों पर चूना डलवाया ताकि स्वच्छता को बल मिल सकेे। पालिका अधिकारियों के निर्देश पर नालियों एवं रूके पानी में कीटनाश और एंटी लार्वा को छिड़कवाया गया साथ ही रात के वक्त एडल्ट मच्छर को नष्ट करने के लिए फोगिंग भी कराई गई। ईओ जेपी यादव तथा सफाई निरीक्षक हरीश त्यागी ने मौहल्लावासियों से कूड़ा इधर उधर न फेंकने और पाॅलीथिन का उपयोग न करने के लिए जागरूक किया। इस अवसर पर पालिका के कर्मचारी और पालिका सदस्य मौजूद रहे।