सहसवान,(बदायूं)। नगर पालिका अध्यक्ष मीर हादी अली उर्फ बाबर मियां ने भीषण गर्मी के चलते नगर में लगे प्याऊ आम जनता के लिए समर्पित किए व रेफ्रिजरेटरों का जगह जगह जाकर निरीक्षण किया ताकि जनता को ठंडा और साफ शुद्ध पेयजल मिल सके।
पालिकाध्यक्ष बाबर मिया ने पालिका प्रशासन द्वारा लगाए गए प्याऊ को देखा और इस दौरान मिली खामियों को सही करने के निर्देश दिए। बताते है कि पालिकाध्यक्ष को प्याऊ को लेकर शिकायतें मिल रही थी कि कई जगह घटनाएं घट चुकी है करंट आने की वजह से एक व्यक्ति की जान भी चली गई। इसी को देखते हुए चेयरमैन ने बिजली की वायर बगैरा कटी हुई तो नहीं है रेफ्रिजरेटर आसपास कहीं कोई कमी ना रहे। पालिकाध्यक्ष ने निर्देेश दिए कि नगर में लगे अधिकांश रेफ्रिजरेटर प्याऊ में कोई भी कमी आती है तो उसे तुरंत सही किया जाए और बराबर चेक भी किए जाएं लापरवाही ना हो। चेयरमैन ने सख्त हिदायत दी है कि किसी भी रेफ्रिजरेटर के पास कोई भी बिजली का तार खुला या कटा ना रह पाए और इस भीषण गर्मी में लोगों को ठंडा पानी मिलता रहे। गर्मी में कोई भी मुसाफिर प्यासा ना रहे।