उझानी

प्यासों की प्यास बुझाने में नाकाम पालिका प्रशासन, नगर में लगी प्याऊ मशीने खराब होकर बनी सफेद हाथी

उझानी, (बदायूं) । आम आदमी के साथ साथ नगर में आने वाले लोगों की प्यास बुझाने के लिए विभिन्न स्थानों पर लगवाएं गए प्याऊ जिम्मेदारों की अनदेेखी और पालिका कर्मियों के देखरेख के आभाव में पूर्ण रूप से परम गति को प्राप्त हो चुके है। पालिका द्वारा लगवाए गए प्याऊ खराब होने से राहगीरों, नागरिकों और दुकानदारों को पीने के पानी के लिए भटकना पड़ता है। पालिका प्रशासन महीनों से खराब पड़ी प्याऊ मशीनों को सही कराने के बजाय प्यासों को भटकता हुआ देख मजा लेने में लगा हुआ है।

नगर में कुछ समय पहलेे गांव देहात से शहर खरीददारी करने वाले ग्रामीणों, मुसाफिरों और नागरिकों तथा दुकानों के लिए पेयजल की व्यवस्था करने के लिए पालिका प्रशासन ने लाखों रुपया खर्च कर बाजारों, मुख्य मार्गो और मौहल्लों में सबरसेेविल मशीन वाली प्याऊ लगवाई थी। शुरूआती दौर में लगवाई गई प्याऊ कुछ जागरूक नागरिकों के कारण सही रूप से संचालित होती रही और लगातार प्यासों की प्यास बुझती रही लेकिन कुछ समय बाद प्याऊ मशीनों की हालत बद् से बद्तर होने लगी और फिर यह मशीने पूरी तरह से बंद हो गई जिससे बाजारों में आने वाला आम आदमी पीने के पानी के लिए तरसने लगा।

नगर में लगी प्याऊ मशीनों के खराब हो जाने के बाबत कई बार जागरूक नागरिकों और समाजसेेवियों ने पालिकाध्यक्ष समेत पालिका के अधिकारियों और कर्मियों को बताया लेकिन प्याऊ मशीनों को दुरूस्त कर उन्हें चालू नही किया गया। नागरिकों का कहना है कि वर्तमान की भीषण गर्मी में भी उक्त मशीनेे बंद होकर सफेद हाथी बनी रही लेकिन पालिका प्रशासन ने मशीनों को चालू करा कर प्यासे भटक रहे लोगों की प्यास बुझाने की जरूरत नही समझी। बताते है कि मशीनों को सही कराने के नाम पर पालिका कर्मी मशीनों का सामान तक निकाल कर ले गए जिससे मौके पर केवल मशीन का खोखा ही नजर आता है। कई बार नागरिकों ने पालिका कर्मियों से मशीनों के बारे में कहा तो वह तपाक से जबाब देते थे कि मशीनें सही हैं। समाजसेवियों और नागरिकों ने तत्काल प्रभाव से बाजारों और मुख्य मार्गो पर लगी मशीनों को सही कर सुचारू रूप से संचालित करने की मांग पालिकाध्यक्ष श्रीमती पूनम अग्रवाल से की है। इस मामले में जानकारी करने पर ईओ जेपी यादव ने कहा कि प्याऊ का मामला मेरे संज्ञान में है जिस ठेकेदार को प्याऊ सही करने का जिम्मा सौंपा है उसका स्वास्थ्य खराब है। जल्द ही सारे प्याऊ सही करा दिए जाएंगेे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!