उझानी

पालिका प्रशासन ने आधा दर्जन मौहल्लों कोे कराया सैनिटाइजेशन

उझानी (बदायूं)। नगर पालिका परिषद प्रशासन ने आज नगर के आधा दर्जन इलाकों में कोेरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सैनिटाइजर का छिड़काव कराया साथ ही मौहल्लों मंे साफ सफाई के लिए कर्मचारियों की टीम लगाई गई।
पालिका के स्वास्थ एवं खाद्य निरीक्षक हरीश त्यागी के नेतृत्व में आज पालिका की कई टीमों ने स्टेशन रोड, पंजाबी कालोनी, बदायूं रोड, गंजशहीदा, गद्दीटोला, गद्दीटोला पश्चिमी, दक्षिणी, बिल्सी रोड, घंटाघर बाजार, देवनागरी कालेज के आसपास वाले इलाके में सैनिटाइजर का छिड़काव किया गया। एस आई हरीश त्यागी ने बताया कि लाॅकडाउन के दौरान शनिवार से सोमवार तक सैेनिटाइजर का छिड़काव अभियान जारी रहेगा।

Leave a Reply

error: Content is protected !!