बदायूं। मुस्लिम समाज द्वारा कुंडे का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया। मुस्लिम समाजजनों ने घर.घर खीर.पूड़ी बनाकर फातेहा पढ़ी। कुंडे का पर्व हजरत इमाम जाफर सादिक रहण् अलैह की याद में मनाया गया। मान्यता है कि इस दिन खीर.पूड़ी बनाकर कुंडे में रखकर मांगी गई मुराद पूरी होती है।
सुबह 5ः45 बजे फजर की नमाज के बाद घर.घर में फातिहा पढ़कर समाज जनों ने कुंडे सजाए। इनमें पकवान रखे। मौलाना साहब ने इमाम जाफर के नाम की फातिहा पढ़ी। इसके बाद लोगों ने रिश्तेदारों को अपने घर बुलाकर पकवान खिलाए। दिनभर नगर में बच्चों व युवाओं की टोलियां नजर आई। इस दौरान बुजुर्गों ने बच्चों को दुआएं भी दी। शाम को 5ः30 बजे असर की नमाज व 7 बजे मगरिब की नमाज बाद त्योहार संपन्न हुआ। अल्पसंख्यक युवा आवाज के अध्यक्ष हामिद रसूल ने बताया कि इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार यह रज्जब के महीने की 22वीं तारीख को मनाया जाता है और मुस्लिम मजहब में इस त्यौहार का बेसब्री इंतज़ार रहता है। युवा मंच संगठन के अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता ने सभी मुस्लिम समाज के लोगो को कुंडे के पर्व की मुवारक़बाद दी और अपने साथी भाइयों के घर जाकर कुंडे खीर जैसे पकवान खाये।