जनपद बदायूं

लापता युवक का मुजरिया क्षेत्र में मिला क्षत-विक्षत शव, परिजनों में मचा कोहराम, पुलिस पर लाहपरवाही का आरोप

Up Namaste

बिसौली(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कोट निवासी एक सप्ताह से लापता युवक का मुजरिया के गांव नरसेना पालपुर में मिलने से आसपास क्षेत्र में सनसनी फैल गई। युवक की हत्या से परिवार में कोहराम मच गया। परिजन युवक की मौत के लिए कोतवाली पुलिस को जिम्मेदार बता रहे हैं।

कोतवाली क्षेत्र के गांव कोट रतनपुर निवासी रवेन्द्रपाल के 20 वर्षीय पुत्र दिनेश कुमार का बिल्सी थाना क्षेत्र के गांव नगरिया निवासी एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवती का विवाह 12 मई को हो गया। परिजनों का आरोप है कि युवती ने 10 मई को दिनेश को मोबाईल काल कर अपने घर बुलाया तब युवक अपनी मां से कहकर प्रेमिका के गांव चला गया। जब युवक अगले दिन वापस नहीं लौटा तो परिजनों को चिंता और उसकी खोजबीन शुरू कर दी लेकिन उसका कोई पता न चल सका। लापता युवक के पिता रवेन्द्र ने 13 मई को कोतवाली पुलिस को काल करने वाले मोबाईल नंबर देकर तहरीर सौंपी लेकिन पुलिस ने घोर लापरवाही का परिचय देते हुए गुमशुदा में प्राथमिकी दर्ज कर इतिश्री कर ली। लाचार पिता ने कोतवाली पुलिस से लाख गुहार लगाई लेकिन उसकी एक न सुनी गई। मामला मीडिया में सुर्खियां बना तो पुलिस ने बीती 18 मई को अपहरण की रिपोर्ट दर्ज की। पुलिस ने युवती के चाचा को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की तो उसने सब उगल दिया। हत्यारे की निशानदेही पर पुलिस ने थाना मुजरिया क्षेत्र के गांव नरसेना पालपुर के एक कुंए से युवक का क्षतविक्षत शव बरामद कर लिया। शव को पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया है। इधर मृतक के पिता रवेन्द्र ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है। पिता का कहना है कि काश पुलिस ने शुरू में ही उसकी गुहार सुन ली होती तो उसका पुत्र आज जीवित होता। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!