उझानी

रेलवे टैक पर मिला युवक का कटा हुआ शव, नही हो सकी शिनाख्त

उझानी,(बदायूं)। उझानी क्षेत्र में बरेली कासगंज रेल मार्ग पर बीती रात एक अज्ञात युवक का कटा हुआ शव मिलने से सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जें में लेकर पीएम को भेज दिया है औेर उसकी शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए हैं।

बरेली कासगंज रेल मार्ग पर उझानी के गांव देवरमई पश्चिमी के समीप रेलवे टैैक के समीप बीती देर रात एक युवक का कटा हुआ शव मिलने से सनसनी फैल गई। युवक का शव दो हिस्सों मंे देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी तब पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव की शिनाख्त के प्रयास किए मगर सफलता न मिलने पर पुलिस ने शव को अपने कब्जें में लेकर उसे पीएम के लिए भेज दिया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि हो सकता है युवक ने रेल से कट कर आत्महत्या कर ली हो या हो सकता है कि युवक इधर से गुजरने वाली रेल से गिर कर पहियों के बीच आकर कट गया होे। पुलिस ने मृतक की शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!