उझानी

सरकारी नौकरी के नाम पर युवती ने ठगे 80 हजार रुपया, वापस मांगे तो परिजनों ने मारपीट कर किया घायल

Up Namaste

उझानी,(बदायूं)। बदायूं के एक कम्प्यूटर सेंटर के लिए काम कर रही दो युवतियों ने नौकरी लगवाने के नाम पर कई लोगों से एक लाख से अधिक की नकदी की ठगी कर ली। नौकरी न लगने पर जब एक पीड़ित ने आज अपने रुपया वापस मांगे तब युवती के परिजनों ने उसके साथ मारपीट कर घायल कर दिया। झगड़े के बाद कोतवाली पहुंचे घायल ने पुलिस को तहरीर देकर ठगी करने वाली युवती और मारपीट करने वाले परिजनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

नगर के मौहल्ला बहादुरगंज निवासी प्रेमपाल पुत्र जगन्नाथ राठौर ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि लगभग एक वर्ष पूर्व उसके पड़ोस में रहने वाली कु. राजवती पुत्री जगन्नाथ चाट वाले ने उसकी दो लड़कियों की नौकरी लगवाने के नाम पर 80 हजार रुपया नकद लिया था। प्रेमपाल ने तहरीर में कहा है कि राजवती ने जब उसकी लड़कियों की नौकरी नही लगवाई तब उसने अपने पैसों का तकादा शुरू कर दिया लेकिन राजवती और उसके परिजनन टालमटोल करते रहे। प्रेमपाल ने तहरीर में लिखा है कि बुधवार की सुबह जब उसने एक बार फिर अपने पैसे का तकादा किया तब राजवती के भाईयों जगतपाल, नेमसिंह, नन्हें ने लाठी डंडों और लात घूसों से जमकर मारापीटा जिससे उसका सिर फट गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने घायल की तहरीर मिलने के बाद उसे उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया है। इधर इस विवाद के बाद मौहल्ला बहादुरगंज निवासी मुन्नीदेवी पत्नी बाबूराम ने पुलिस को तहरीर देकर राजवती पर उसकी लड़के को नौकरी दिलाने के नाम पर 15 हजार रुपया नकद ठगने का आरोप लगाया है। इसके अलावा गांव कोठीनगला निवासी युवती कु. सुमन पुत्री भगवान सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर राजवती और उसकी मौसेरी बहन रेनू पर नौकरी दिलाने के नाम पर 18 हजार रुपया नकद लेने का आरोप लगाया है। दोनों युवतियों की ठगी का शिकार बने पीड़ितों ने पुलिस ने दोनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। इधर दोनों युवतियों ने खुद पर लगाए जा रहे आरोपों को खारिज करते हुए बताया कि उन्होंने बदायूं के इन्द्राचैक पर कम्प्यूटर सेंटर चलाने वाले अरविन्द नामक संचालक जो आजमगढ़ का निवासी है को कम्प्यूटर शिक्षा के नाम पर दिलवाए थे। दोनों युवतियों ने अरविन्द नामक व्यक्ति पर खुद से भी 57 हजार रुपया लेने का आरोप लगाया है लेकिन जब उनसे पूछा गया कि वह अरविन्द नामक व्यक्ति के खिलाफ तहरीर क्यों नही देती है तो वह इस पर इधर उधर की बातें बनाने लगी। इस मामले में जानकारी करने पर प्रभारी निरीक्षक बिजेन्द्र सिंह ने बताया कि उनके पास इस तरह की कोई तहरीर नही है अगर आपके पास हो तो वह उन्हें दे दे तब वह इस मामले को दिखवा लेंगेे।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!