उझानी(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के गांव अहिरवारा में सोमवार की सुबह नामजद आरोपियों ने अपने प्लाट पर बटिया छाते वक्त पिता-पुत्र के सिर फोड़ कर लहूलुहान कर दिया। घायलावस्था में अस्पताल पहुंचे दोनों को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल भेजा। पुलिस ने पीड़ितों से तहरीर लेकर जांच शुरू कर दी है।
गांव निवासी मानपाल सिंह ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि वह सोमवार की सुबह लगभग साढ़े पांच बजे अपने प्लाट पर पिता प्रेमपाल और मां शकुन्तला के साथ बटिया छा रहा था इसी दौरान गांव निवासी जीत सिंह अपने पुत्रों और परिजनों के साथ पहुंच गया और मेरे समेत माता-पिता पर हमला बोल दिया। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि जीत सिंह और उसके पुत्रों ने फाबड़े से उसका व उसके पिता का सिर फाड़ दिया जबकि मां शकुन्तला की बेरहमी से पिटाई की। पीड़ित का आरोप है कि आरोपी उसक एक प्लाट पर कब्जा करना चाहते है जबकि वह इस प्लाट का दो बार अदालत से मुकदमा जीत चुका है। पुलिस ने घायल पिता-पुत्र का अस्पताल में इलाज करा कर एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है।